दादा-पोती के साथ दिल दहला देने वाला हादसा, खौफनाक मंजर देख लोगों की रुकी सांसें
punjabkesari.in Sunday, Oct 27, 2024 - 09:10 AM (IST)
भादसों : स्थानीय सरहिंद रोड से एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आ रही है, जहां गांव बहबलपुर के पास एक भयानक सड़क हादसे में दादा-पोते की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार कार के साथ यह हादसा उस वक्त हुआ जब लखमीर सिंह (50) और उनकी पोती रहमतजोत कौर (3) स्कूटरी से अपने घर लौट रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, लखमीर सिंह अपनी पोती रहमतजोत कौर को स्कूल से लेकर सरहिंद रोड स्थित अपने घर जा रहे थे।
इसी दौरान सरहिंद की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि स्कूटरी सवार लखमीर सिंह के अंग जगह-जगह से कटकर कार की अगली सीटों पर बिखर गए।
इसके अलावा उसकी पोती का शव भी काफी बुरी हालत में था और वह भी पहचानी नहीं जा रही थी। कार चालक की पहचान प्रिंस अली निवासी गागड़पुर, संगरूर के रूप में हुई है। मृतक लखमीर सिंह के भाई गुरजंट सिंह ने बताया कि कार चालक नशे में लग रहा था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here