Jalandhar में रूह कंपा देने वाला हादसा, ट्रक की चपेट में आया एक्टिवा सवार
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 02:12 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_12_110853158jalandharaccident.jpg)
जालंधर : जालंधर में एक भयानक हादसा होने की सूचना मिली, जिसमें एक व्यक्ति की मौकेे पर ही मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, जालंधर के लम्मा पिंड चौक पास सड़क हादसे में एक्टिवा सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान कालिया कॉलोनी के रहने वाले विकास के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर थाना 8 की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मृतक विकास एक्टिवा पर सवार होकर किसी काम के लिए जा रहा था की लम्मा पिंड चौक के पास वह ट्रक की चपेट में आ गया और हादसे के दौरान उसकी मौके पर मौत हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ ने संबंधित थाने की पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here