Punjab के इस मंदिर में लगी भीषण आग, जोरदार धमाके से दहला इलाका

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2024 - 06:59 PM (IST)

दौरागला/दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : सीमावर्ती कस्बे दोरांगला के मुख्य बाजार के अंदर स्थित काली माता के मंदिर के साथ-साथ महाजन समुदाय के देव स्थान मंदिर बाबा सहज नाथ जी दरबार में भयानक आग लगने की खबर है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन आग इतनी भीषण थी कि आसपास के घरों के लोग भी डर गए। मंदिर गली के अंदर होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां नहीं पहुंच सकीं। मंदिर में आग लगने की सूचना मिलते ही मंदिर परिसर के पुजारी ने बाकी लोगों को इसकी सूचना दी। आस-पड़ोस के युवा बड़ी संख्या में एकत्र हुए और लोगों की मदद घरों से बाल्टियों और पानी के पाइप की मदद से करीब 3 घंटे बाद मंदिर में लगी भीषण आग पर काबू पाया गया।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, आग इतनी भीषण थी कि जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद आसपास के घरों के लोग भी डर गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची और बिजली सप्लाई बंद कर दी, जिससे मंदिर में मौजूद युवाओं ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि मंदिर में लगे एलईडी और एयर कंडीशनर जलकर राख हो गए। मंदिर का सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं दूसरी ओर एक बड़ा चमत्कार देखने को मिला। जब मंदिर के प्रांगण में आग लगी थी, वहीं बाबा सहज नाथ जी की प्रतिमा तक आग की लपटें नहीं पहुंचीं। बताया जा रहा है कि जब तक गुरदासपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां यहां पहुंची, तब तक युवाओं ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया था। 

PunjabKesari

इस घटना की जानकारी मिलते ही आम आदमी पार्टी के दीनानगर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी शमशेर सिंह अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर पहुंचे और घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आग से मंदिर की इमारत को काफी नुकसान हुआ है और मैं सरकार से मुआवजे की मांग करूंगा। जो भी मदद हो सकेगी कोशिश की जाएगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News