खुला फाटक... और निकल गई ट्रेन! पंजाब में टला बड़ा हादसा
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 06:10 PM (IST)
पंजाब डैस्क : पंजाब में आज एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया, जब रेलवे फाटक खुले होने के बावजूद ट्रेन को निकाल दिया गया। इस घटना ने रेलवे विभाग की सुरक्षा व्यवस्था और जिम्मेदारी पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि फाटक पर तैनात गेटमैन की भारी लापरवाही के चलते यह घटना हुई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना पंजाब के किसी रेल फाटक की है, हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस जिले का है। सामने आए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि रेलवे फाटक पूरी तरह खुला हुआ है और उसी दौरान ट्रेन गुजरती हुई दिखाई देती है। मौके पर कई वाहन सवार और राहगीर मौजूद थे, लेकिन सौभाग्य से कोई भी व्यक्ति ट्रेन की चपेट में नहीं आया। यदि उस वक्त कोई वाहन या व्यक्ति ट्रैक पार कर रहा होता, तो यह एक बड़ी दुर्घटना में तब्दील हो सकता था।
गेटमैन का काम ट्रेन के आने से पहले फाटक को बंद कर देना होता है ताकि किसी तरह की जान-माल की हानि न हो। लेकिन इस मामले में ट्रेन को बिना गेट बंद किए ही निकाल दिया गया। यह लापरवाही इतनी गंभीर है कि इससे दर्जनों लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग गेटमैन की लापरवाही को लेकर सवाल उठा रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि इतनी बड़ी गलती आखिर कैसे हुई।

