शख्स ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिवार में छाया मातम का माहौल

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2024 - 02:20 PM (IST)

अबोहर: पंजाब के फाजिल्का से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां के गांव दुतारांवाली निवासी एक व्यक्ति ने बीती रात अबोहर-हनुमानगढ़ मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर जी.आर.पी के जवानों ने समाज सेवी संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति के सहयोग से शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया और मृतक के वारिसों के बयानों पर धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव को उनके हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार गांव दुतारांवाली निवासी करीब 50 वर्षीय राजाराम बीते दिन अपनी बहू को मायके के लिए बस में बिठाया और फिर खुद अबोहर आ गया। जहां देर रात राजाराम ने हनुमानगढ़ रोड ओवरब्रिज के नीचे बठिंडा से श्रीगंगानगर जा रही ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में जानकारी मिलने पर जी.आर.पी कर्मचारी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर समाज सेवी संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्य बिट्टू नरूला व सोनू ग्रोवर मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News