शहर के मशहूर पैलेस में चलती शादी में भीषण आग, भगदड़ जैसा माहौल, देखें खौफनाक मंजर की तस्वीरें

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 10:56 AM (IST)

मोहाली : मोहाली के जीरकपुर में शादी की खुशियां उस वक्त अफरा-तफरी में बदल गईं जब पटाखों की चिंगारी से एक बड़ा हादसा हो गया। जीरकपुर-पंचकूला रोड स्थित Aura Garden Palace में देर रात आग लग गई, जिसने कुछ ही मिनटों में शादी की पूरी डेकोरेशन और साउंड सिस्टम को अपनी चपेट में ले लिया।

marriage palace  Aura Garden Palace

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें कई फीट ऊंची उठने लगीं और मौके पर हड़कंप मच गया। मेहमानों में भगदड़ जैसे हालात बन गए, हालांकि सौभाग्य से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। आग लगने के बा बाराती  पैलेस से भागकर बाहर सड़क पर आ गए।

palace fire

आग इतनी भीषण थी कि मोहाली, पंचकूला, चंडीगढ़, डेराबस्सी और राजपुरा से कुल 11 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर बुलाई गईं। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान सर्विस लेन पर करीब 45 मिनट तक ट्रैफिक जाम लगा रहा।

 Aura Garden Palace

मौके पर पहुंची एएसपी गजलप्रीत कौर ने बताया कि इतने बड़े आयोजन के बावजूद आग से निपटने के लिए किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी। पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के तहत मामला दर्ज करने की बात कही है।

 Aura Garden Palace

marriage palace

 Aura Garden Palace

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila