दिन-दिहाड़े महिला के साथ वारदात, घटना CCTV में कैद

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 04:10 PM (IST)

अबोहर (भारद्वाज): स्थानीय मोहल्ला सुंदर नगरी में गत दिवस दिन दिहाडे़ एक मोटरसाइकिल सवार झपटमार पैदल जा रही महिला के कान से सोने की बाली झपट कर फरार हो गया जिसकी एक वीडियो आज वायरल हुई। यह सारी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। वीडियो के वायरल होने पर लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा रोष पाया गया। इस हादसे मे महिला का कान बुरी तरह से जख्मी हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर सुंदर नगरी गली नं. 2 निवासी मधु शर्मा धर्मपत्नी भारत भूषण शर्मा गली में जा रही थी कि इसी दौरान पीछे से आए एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने चलते हुए मोटरसाइकिल से ही महिला के एक कान की बाली झपट ली और फरार हो गया। उसके द्वारा शोर मचाने पर जब तक लोग घरों से बाहर आए तब तक उक्त व्यक्ति वहां से फरार हो गया।

महिला ने बताया कि एक बाली की कीमत करीब 50 हजार रुपए थी। उसने इस बात की सूचना अपने परिजनों के माध्यम से पुलिस को दी। परिजनों ने कहा कि यह पूरी घटना गली में लगे एक मकान के बाहर कैमरे में कैद हो गई। उन्होंने कहा कि ऐसे झपटमारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाही की जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila