परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, पति-पत्नी को इस हाल में देख सबके उड़े होश
punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2023 - 02:48 PM (IST)

लुधियाना: लोहड़ी का त्यौहार हर परिवार के लिए खुशियां लेकर आता है लेकिन एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। लोहड़ी की रात को आग जलाकर अधेड़ दम्पति कमरा बंद कर सो गया। उन्हें क्या पता था कि यह उनकी आखिरी रात होगी। आग से निकली खतरनाक गैस से उनका दम घुट गया और दोनों की मौत हो गई। सारी रात शव कमरे में पड़े रहे। अगली सुबह जब उनका जानकार बुलाने के लिए आया तो अंदर किसी ने दरवाजा नहीं खोला। उसने आसपास के लोग बुलाकर दरवाजा तोड़ा तो अंदर पति-पत्नी के अकड़ चुके शव पड़े हुए थे। सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद थाना डिवीजन नंबर-5 और चौकी कोचर मार्कीट की पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक सतीश कुमार (55) और उसकी पत्नी अनीता देवी (50) हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक राजीव भारद्वाज का साऊथ मॉडल ग्राम की प्रकाश कालोनी में तिमंजिला गोदाम है। उसकी तीसरी मंजिल पर ड्राइवर सतीश कुमार अपनी पत्नी के साथ रहता था। राजीव ने पुलिस को बताया कि उसने गोदाम से माल लोड कर भेजना था, इसलिए वह शनिवार सुबह तीसरी मंजिल पर रह रहे सतीश को बुलाने गया तो कमरे का दरवाजा बंद था। उसने गेट खटखटाया मगर अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद उसने आसपास के लोगों को बुलाकर किसी तरह दरवाजा खोला, तो अंदर का मंजर देखकर उसके होश उड़ गए।
उधर, चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. भीष्म सेठ और जांच अधिकारी बलजिंदर सिंह ने बताया कि कमरे के अंदर आग जलाई हुई थी और कमरा अंदर से बंद किया हुआ था जिससे साफ पता चलता है कि आग से उठने वाली गैस से दोनों का दम घुट गया। मृतक दम्पति के एक बेटी है और एक बेटा है। बेटी शादीशुदा है जबकि बेटा पढ़ने के लिए इलाहाबाद गया हुआ है। उन्हें सूचना भेज दी गई है। उनके आने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here