मजीठिया केस में नया पेंच! अब जांच एजेंसियों की निगाहें इस रिश्तेदार पर, किया तलब
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 08:39 PM (IST)
पंजाब डैस्क : अकाली नेता बिक्रम मजीठिया से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि विजीलैंस विभाग ने अब बिक्रम मजीठिया के साले को तलब किया है। जानकारी अनुसार विजीलैंस ने मजीठिया मामले में अब उनके साले गजपत ग्रेवाल को 6 नवंबर को विजीलैंस दफ्तर में शामिल होने के आदेश दिए हैं। वहीं विजीलैंस ने चेतावनी भी दी है कि अगर वे जांच में शामिल नहीं हुए तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
आय से अधिक आमदनी के मामले में मजीठिया जोकि पिछले कई महीनों से जेल में बंद हैं तथा अब उनके साले को विजीलैंस ने तलब किया है। वहीं अब इस संबंध में मजीठिया के साले को विजीलैंस ने फिर से तलब किया है। बता दें कि गजपत ग्रेवाल को विजीलैंस ने इससे पहले भी सम्मन भेजे गए थे, तब वह जांच में शामिल नहीं हुए थे, लेकिन अब एक बार फिर से विजीलैंस ने उन्हें तलब किया है।

