Punjab : माल में शॉपिंग करने गए परिवार के साथ बड़ा हादसा, बाल बाल बचे

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 05:29 PM (IST)

लुधियाना (मुकेश) : सिविल लाइन पवेलियन चौंक के पास सड़क किनारे पार्क की हुई कार में अचानक आग लग गई जिस समय कार में आग लगी कार का मालिक पत्नी व बच्चों संग माल में शॉपिंग करने गए हुए थे जिसके कारण वह लोग बाल बाल बच गए। दीपक जैन ने कहा वह हैबोवाल का रहने वाला है, दोपहर समय वह पत्नी व दो बच्चों के साथ सड़क किनारे कार पार्क करके माल में शॉपिंग के लिए चले गए। इस दौरान पीछे से कार में आग लग गई। रोड  पर से गुजर रहे कुछ नौजवानों ने जैसे ही कार में आग लगी हुई देखी शोर मचाना शुरू कर दिया साथ ही मिट्टी पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया मगर सफल नहीं हुए इस बीच किसी ने दमकल विभाग को कार में आग लगने बाबत सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ी पहुंच गई व दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया।

नौजवानों ने कहा कि जिस समय कार में आग लगी कार के शीशे गैस भरने से फट गए, वहीं अगर गैस सिलेंडर फट जाता तो कुछ भी हो सकता था। मगर दमकल विभाग के कर्मचारियों के समय पर पहुंचने के कारण बचाव हो गया। मालिक दीपक जैन ने कहा कि गैस किट तो पीछे थी मगर आग कार के अगले हिस्से में लगी हुई थी ऐसे में कुछ कहना ठीक नहीं होगा परमात्मा का शुक्र है कि वह और पत्नी बच्चे बाल बाल बच गए। मौके पर पी. सी. आर दस्ता व पुलिस भी पहुंच गई थी जिन्होंने मालिक का अता पता व जानकारी हासिल करने के बाद जांच शुरू कर दी है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News