पिछले 22 सालों से मनीला में रह रहे व्यक्ति का बेरहमी से किया कत्ल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 01:23 PM (IST)

मंडी लक्खेवाली /श्री मुक्तसर साहब (सुखपाल ढिल्लों /पवन तनेजा): यहाँ के पास के गांव चक्क जानीसर जो जलालाबाद में पड़ता है, के व्यक्ति परमिन्दर सिंह मान (48) की मनीला में गोली मार कर हत्या कर दिए जाने की सूचना मिली है। मरने वाले के रिश्तेदार हरचरन सिंह संधू ने बताया कि परमिन्दर सिंह मान पिछले करीब 22 सालों से मनीला में रह रहा था। 

आज सुबह वह करीब 8 बजे गुरुद्वारा साहब माथा टेक कर रोज़मर्रा की की तरह अपने काम पर जा रहा था। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो व्यक्तियों ने उस पर गोली चला दीं, जिस कारण उसकी मौत हो गई। परमिन्दर सिंह मान की मौत की खबर सुनते ही गाँव में शोक की लहर है। मिली सूचना अनुसार 10 अक्तूबर तक मृतक देह को पंजाब लाया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News