सूफी गायक सतिंदर सरताज के नाम पर होगी सड़क, इस दिन समारोह का आयोजन
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 08:44 PM (IST)
होशियारपुर : पंजाब के मशहूर सूफी गायक और संगीतकार सतिंदर सरताज के नाम पर एक सड़क का नामकरण किया जाएगा। पंजाब सरकार ने उनके योगदान और कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को देखते उक्त फैसला लिया है। सरकार की तरफ से सड़क का नाम बदलने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। जानकारी मिली है कि सड़क का उद्घाटन 10 नवंबर को सुबह 10 बजे होशियारपुर में किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में गायक के परिवार, स्थानीय लोग और संगीत प्रेमी शामिल होंगे।
सतिंदर सरताज जोकि मूल रूप से होशियारपुर के निवासी हैं। उन्होंने सूफी संगीत के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है और पंजाब के साथ-साथ देश और विदेश में अपनी कला से लोगों को मंत्रमुग्ध किया है। वर्तमान में उनका परिवार मोहाली में रहता है। सतिंदर सरताज के नाम पर सड़क का नामकरण सिर्फ एक सम्मान ही नहीं है, बल्कि यह पंजाब में सांगीतिक विरासत और सूफी संस्कृति के प्रति सम्मान का प्रतीक भी है। संगीत प्रेमियों के लिए यह एक यादगार क्षण होगा और आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा देगा कि कैसे कला और संस्कृति को सम्मान दिया जा सकता है।

