पंजाब में दिन-दहाड़े सनसनीखेज लूट, पिस्तौल की नोक पर उड़ाया लाखों का कैश

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 11:08 PM (IST)

गढ़शंकर (भारद्वाज): आज शाम करीब मोटरसाइकिल पर आए तीन युवकों में से दो ने दुकान के अंदर जाकर दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर 5 लाख रुपये की नकदी लूट ली और मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। वारदात के बाद एकत्र हुए दुकानदारों ने बाजार में दिन-दहाड़े हुई लूट को देखते हुए प्रधान नरेश कुमार लवली और नरेंद्र मोहन निंदी ने बुधवार को माहिलपुर बंद का ऐलान किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकानदार सोढ़ी मनी चेंजर के विजय कुमार ने बताया कि वे अपनी दुकान पर बैठे हुए थे, तभी दो युवक जिनके हाथों में पिस्तौल थी, दुकान के अंदर आए और उनके साथ मारपीट करते हुए गल्ले में पड़े 5 लाख रुपये की नकदी लूटकर बाहर मोटरसाइकिल पर खड़े अपने साथी के साथ फरार हो गए। लूट की वारदात की सूचना मिलते ही माहिलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को काबू करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांचना शुरू कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News