Big News : तस्कर ने ASI पर चलाई गोली, रेड के दौरान मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 06:14 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : फिरोजपुर के गांव नाजू शाह मिश्री वाला में एक तस्कर के घर पर रेड करने गई पुलिस पार्टी पर तस्कर ने ए.एस.आई. का ही रिवाल्वर छीन कर गोलियां चला दी और गोली लगने से ए.एस.आई. बलवंत सिंह बुरी तरह से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए सुपर स्पेशलिटी अनिल बागी हस्पताल फिरोजपुर में दाखिल करवाया गया है। डॉक्टरों द्वारा घायल पुलिस कर्मी का इलाज किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी हस्पताल में पहुंच गए हैं ।

punjab police

इस अवसर पर एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर मनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी को यह गुप्त सूचना मिली थी कि एक नशा तस्कर गांव में हेरोइन बेचने का धंधा करता है और इस समय भी उसके पास हेरोइन है ,तो जैसे ही पुलिस पार्टी ने इस नशा तस्कर के घर पर छापामारी की तो वह नशा तस्कर ए.एस.आई. बलवंत सिंह और उनकी पुलिस पार्टी के साथ उलझने लगा और नशा तस्कर तथा उसके साथियों ने ए.एस.आई. बलवंत सिंह की ही रिवाल्वर छीन कर पुलिस पार्टी पर गोलियां चला दी ।

asi injured

उन्होंने बताया कि ए.एस.आई. के जबड़े में गोली लगने से वह बुरी तरह से घायल हो गया है जिसका उपचार चल रहा है । उन्होंने बताया कि हमलावर नशा तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

drug trafficker

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News