बाजार गए पिता-पुत्र के साथ घटा भयानक हादसा, एक की दर्दनाक मौ/त
punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 12:12 PM (IST)
होशियारपुर : स्थानीय कोट फतुही में पिता-पुत्र के साथ भयानक हादसा होने की सूचना मिली है जिसमें एक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाजार में सड़क दुर्घटना में पिता की मौत हो गई जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फगवाड़ा के नजदीकी गांव जमालपुर निवासी पिता-पुत्र अमरजीत सिंह और अमनदीप सिंह स्थानीय बाजार अड्डा खुह वाले से थोड़ा आगे अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर माहिलपुर से फगवाड़ा की ओर जा रहे थे। घटना स्थल पर उनकी मोटरसाइकिल अचानक एक खंभे से टकरा गई, जिससे उन दोनों को गंभीर चोटें आई।
राहगीरों की मदद से पुलिस चौकी कोट फतूही के कर्मचारियों ने उन्हें एंबुलेंस की मदद से माहिलपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने अमरजीत सिंह (65) पुत्र जगत राम निवासी नजदीक जमालपुर (फगवाड़ा) को मृत घोषित कर दिया, जबकि अमनदीप सिंह (26) पुत्र अमरजीत सिंह की बाईं टांग और बाईं आंख पर गंभीर चोटें आईं, जिसका इलाज चल रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here