Punjab: फर्नीचर Showroom में लगी भयानक आग, दूर-दूर तक उठीं लपटें... मची भगदड़
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 04:00 PM (IST)

बठिंडा : जिले में फर्नीचर शोरूम में भयानक लगने की खबर सामने आई। आग इतनी भयानक थी कि, शोरूम की तीसरी व चौथी मंजिल तक फैल गई। इस दौरान मौके पर फायर ब्रिगेड की करीब 6 गाड़िया पहुंची जिन्होंने बड़ी ही मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए शोरूम के मालिक ने बताया कि बठिंडा के कीकर बाजार में स्थित फर्नीचर शोरूम को रोजाना की तरह गत रात भी बंद करके घर चला गया था। इसी बीच देर रात उसे सूचना मिली की उसके शोरूम में भयानक आग लग गई है। इस दौरान आसपास के लोगों ने शोरूम में आग की लपटें उठती देख तुरन्त फायर ब्रिगेड को फोन किया। मिली जानकारी के अनुसार फर्नीचर शोरूम की तीसरी व चौथी मंजिल पर बड़ी संख्या में फर्नीचर रखा हुआ था जोकि पूरी तरह से जलकर राख हो गया। इस घटना में करीब लाखों का नुकसान हो गया है। शुरूआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं गनीमत रही इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here