चलती कार में लगी भयानक आग, परिवार ने ऐसे बचाई अपनी जान
punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2022 - 03:39 PM (IST)

मलोट (गोयल) : मलोट से डब्बवाली रोड पर आधनिया गांव के पास बीती रात बड़ा हादसा उस समय हो गया, जब आल्टो में सवार एक परिवार की कार में आग लग गई। इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और आसपास के लोगों ने आकर उनकी मदद की।
इस संबंध में बात करते हुए दमकल अधिकारी गुरशरण सिंह ने बताया कि शनिवार की रात उन्हें सूचना मिली थी कि गांव आधनिया बड़ी नहर के पास एक आल्टो कार में आग लगी है। जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि जगवीर सिंह अपने परिवार के साथ कार से घर जा रहा था तभी गांव के बस स्टैंड के पास कार में आग लग गई। गनीमत रही कि कार में सवार परिवार को आसपास के लोगों ने बाहर निकाला था, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ और आस-पास के लोगों ने आकर उनकी मदद की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here