सावधान ! शहर के इस चौक पर लोगों ने लगाया धरना, ट्रैफिक जाम
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 09:04 PM (IST)

जालंधर : शहर में प्रवासियों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्रवासियों द्वारा थाना लांबड़ा के अधीन आते गांव के युवकों से की गई मारपीट के बाद लोगों ने वडाला चौक धरना लगा दिया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना भार्गव कैंप की पुलिस मौके पर पहुंची और वहां पर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से तीखी नोक झोंक भी देखने को मिली। इस दौरान ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला। माहौल को तनावपूर्ण होता देख पुलिस ने वहां से युवकों को खदेड़ा है। फिलहाल पुलिस ने रोड को खुलवा दिया गया है।
लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उनका प्रवासियों के साथ लड़ाई झगड़ा चल रहा है, और आज भी कुछ प्रवासियों ने उनके युवकों पर हमला किया है, जिन्हें घायलावस्था में अस्पताल दाखिल करवाया है। लोगों का कहना है कि पुलिस ने उन पर एक्शन लेने की बजाय उन्हें ही धमकाना शुरू कर दिया, जिस कारण उनकी पुलिस के साथ बहस हो गई। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों जैसे बिहार आदि से आने वाले लोगों को पुलिस कोई आईडी. प्रूफ चैक नहीं करती। और ये लोग यहां वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। आज भी 3 युवकों पर जानलेवा हमला हुआ है, जिसके बाद गुस्से में आए लोगों ने धरना लगा दिया है। मामला थाना लांबड़ा का है। प्रवासियों के साथ मारपीट का मामले में लोगों ने धरना प्रदर्शन लगाया है।