Jalandhar, Amritsar, Ludhiana सहित इन शहरों के लोग ना निकलें घरों से बाहर! जारी हुई चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 03:23 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अभी-अभी नई जानकारी सांझा की है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 2 और 3 सितंबर को भारी से भारी बारिश होने के आसार है।

विभाग ने राज्य में 2 दिनों के लिए भारी बारिश, बिजली और तूफान का अलर्ट जारी किया है। कहा जा रहा है कि 2 सितंबर को जिला अमृतसर, गुरदासपुर, कपूरथला, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, रूपनगर, एस.एस. नगर, पटियाला, संगरूर शामिल है। विभाग ने इन जिलों के लोगों को बिना किसी जरूरी काम से घरों से बाहर ना जाने की अपील की गई है। वहीं बुधवार को कई जिलों में Yellow Alert जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बिजली चमकने के साथ तूफान के साथ बारिश का अनुमान जताया है। वहीं 4-5-6 सितंबर को कोई बड़ी चेतावनी नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News