अमृतसर एयरपोर्ट के बाहर Encounter, फिरौती गैंग के दो शूटर पुलिस मुठभेड़ में घायल

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 05:32 PM (IST)

अमृतसर। अमृतसर में एक बार फिर पुलिस और आपराधिक गिरोह के बीच आमने-सामने मुठभेड़ सामने आई है। इस बार मामला अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर का है, जहां फिरौती मांगने वाले एक गिरोह से जुड़े दो बदमाशों को पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। इस एनकाउंटर में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घायल आरोपियों की पहचान गुरपिंदर सिंह और वंशप्रीत सिंह के रूप में हुई है। दोनों लंबे समय से पुलिस की रडार पर थे और उन पर फिरौती मांगने समेत कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में एयरपोर्ट क्षेत्र में मूवमेंट कर रहे हैं। इसी इनपुट के आधार पर पुलिस ने एयरपोर्ट के बाहर विशेष नाकाबंदी कर उन्हें रोकने का प्रयास किया।

जानकारी के मुताबिक, जैसे ही पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रुकने का इशारा किया, दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई गोलीबारी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपी घायल होकर गिर पड़े। इसके बाद उन्हें तुरंत काबू में लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना के तुरंत बाद एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया और पूरे इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बदमाशों का कोई अन्य साथी आसपास मौजूद न हो। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और आम लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News