Ludhiana : पावर ग्रिड में लगी भयानक आग, इलाके में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 07:11 PM (IST)
लुधियाना (अशोक) : लुधियाना में भयाकन आग लगने की बड़ी घटना सामने आई, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार ताजपुर रोड स्थित 66 केवी पारव ग्रिड में भयानक आग लगी। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है।
इस दौरान आग की लपटें दूर-दूर तक उठती हुई दिखाई दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
इस मौके प बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। हालांकि आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और लगातार कड़ी मशक्कत की जा रही है। अभी तक फायर ब्रिगेड की करीब दस से ज्यादा गाड़ियां आ चुकी है तथा खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here