पंजाब के इस जिले में भयंकर तूफान ने मचाई तबाही, तस्वीरों में देखें खौफनाक मंजर
punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 07:47 PM (IST)
तरनतारन : तरनतारन से झबाल में आज दोपहर अचानक आए तेज आंधी-तूफान ने मिनटों में बड़े-बड़े पेड़ों को उखाड़ दिया। ये तूफान इतना तेज था कि कई बड़े पेड़ सड़क पर गिर गए। हालांकि सड़कों पर पेड़ गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इसके कारण यातायात ठप होने से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
तेज आंधी के कारण बासमती की फसल जमीन पर बिछ गई, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ। सड़क पर पेड़ गिरने की सूचना मिलने के बाद सड़क सुरक्षा बल और समाज सेवी संस्था लाइफ लाइन के कर्मचारी हाईटेक गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया जिसके बाद पेड़ों को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद यातायात बहाल कर दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here