Punjab : घनी धुंध में गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बीच सड़क पलटी, टला बड़ा हादसा
punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 06:34 PM (IST)
गुरदासपुर (हरजिंदर सिंह गोराया) – पिछले 2–3 दिनों से लगातार पड़ रही घनी धुंध के कारण जहां सड़क हादसों में बढ़ौतरी हो रही है, वहीं लोगों को आवागमन में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में आज तड़के सुबह उस समय एक सड़क हादसा हो गया, जब एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे का शिकार हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली गन्ने से भरी हुई थी।
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक गन्ने से भरी ट्रॉली को पनियार गन्ना मिल ले जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे के बाद सड़क पर ट्रॉली में लदा सारा गन्ना बिखर गया।
इस घटना में ट्रैक्टर चालक को कुछ चोटें आईं, लेकिन वह किसी बड़े जान-माल के नुकसान से बच गया। इसके बाद मौके पर मौजूद कई लोग वहां पहुंच गए और सड़क से गन्ने को हटाकर रास्ता बनाया, ताकि यातायात सुचारु रूप से चल सके।

