मासूम बच्चे के साथ घटा दर्दनाक हादसा, खौफनाक मंजर देख कांप उठी रूह
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 01:04 PM (IST)

नाभा (राहुल): पंजाब में एक मासूम बच्चे का साथ दर्दनाक हादसा हो गया है। नाभा के बठिंडिया मोहल्ला में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 साल का मासूम बच्चा पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे का भयावह वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। इसमें साफ दिख रहा है कि कैसे एक युवक लाखा तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल चला रहा है। जिसके सामने 4 साल का मासूम बच्चा पीयूष आ गया। टक्कर लगने से बच्चा सड़क पर गिर गया और बुलेट सवार लड़का हादसे के बाद रुकने की बजाय मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद घायल बच्चे की दादी बच्चे को उठाकर परिजन सिविल अस्पताल नाभा ले आए। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे राजिंदरा अस्पताल पटियाला रेफर कर दिया। जहां बच्चे का इलाज चल रहा है।
बच्चे के सिर और जांघ में फ्रैक्चर है। इसके अलावा बच्चे के पूरे शरीर पर भी कई चोटें आई हैं। पीड़ित परिवार बुलेट मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है। उधर, मोहल्ले के लोग प्रशासन पर यह भी आरोप लगा रहे हैं कि तेज रफ्तार के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद लिखित शिकायत दर्ज होने के बाद भी इस मोहल्ले में स्पीड ब्रेकर नहीं लगाए गए हैं।
इस मौके पर नाभा कोतवाली पुलिस के जांच अधिकारी, सहायक थानेदार बलविंदर सिंह ने बताया कि तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मोटरसाइकिल सवार युवक तेज रफ़्तार से गाड़ी चला रहा था और हादसा करने के बाद मौके से फरार हो गया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और मोटरसाइकिल सवार आरोपी युवक की पहचान की जा रही है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here