Highway पर घटा दर्दनाक हादसा, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 05:29 PM (IST)
पंजाब डेस्क : हाईवे पर दर्दनाक हादसा होने की सूचना मिली है, जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, जगराओं में आज सुबह लुधियाना-फिरोजपुर एनएच 95 हाईवे पर गांव सोहिया के नजदीक 2 कैंटरों में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दौरान एक कैंटर चालक सहित 2 गंभीर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भर्ती करवाया।
घायलों की नाजुक हालत देख उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि घायलों की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उनकी पहचान नहीं हो पाई है। दोनों कैंटर चालक जगराओं की तरफ से आ रहे थे, जैसे ही गांव सोहिया के नजदीक पहुंचे तो एक कैंटर के आगे एक वाहन आने से उसने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे पीछे से आ रहे कैंटर की उससे जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दौरान कैंटर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में कैंटर ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here