सड़क हादसे में मोटरसाईकल सवार की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 12:55 PM (IST)

भवानीगढ़ (विकास, संजीव): शहर से समाना की तरफ जाती सड़क पर आज एक भयानक सड़क हादसे में मोटरसाईकल सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। इस सम्बन्धित संतोख सिंह एएसआई थाना भवानीगढ़ ने बताया कि गुरूवार सुबह बलवीर सिंह (55) निवासी गांव माझी मोटरसाईकल पर अपनी बहु को लेने के लिए समाना के पास के गांव गुरद्यालपुरा जा रहा था तो इस दौरान गाँव बालद खुर्द नज़दीक सड़क पर ठहरे एक ट्रक के पीछे अचानक टकरा जाने कारण बलवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। एएसआई संतोख सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थान का जायज़ा लेकर इस संबंधित मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News