Punjab : छुट्टी पर आए फौजी जवान की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 05:54 PM (IST)
गुरदासपुर (हरजिंद्र गोराया) : गुरदासपुर जिले के विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक के अंतर्गत आते गांव शाहपुर जाजन से छुट्टी पर आए एक फौजी जवान की सड़क दुर्घटना में मौत होने की खबर प्राप्त हुई है। जानकारी देते हुए मृतक की पत्नी और अन्य रिश्तेदारों ने बताया कि मृतक सतनाम सिंह इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) में हवलदार के पद पर हिमाचल प्रदेश में अपनी सेवाएं निभा रहे थे। बीती 4 दिसंबर को वह एक महीने की छुट्टी पर घर आए थे।
बताया गया कि वह अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए गांव अवान जा रहे थे। जब वह गांव झंगी पन्नवा के नजदीक पहुंचे, तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रॉली-ट्रैक्टर ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में फौजी जवान की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही डेरा थाना के एसएचओ अशोक कुमार पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बटाला भेज दिया गया। इस संबंध में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

