सांसद रवनीत बिट्टू के PA के गनमैन के साथ दर्दनाक हादसा, यूं खींच ले गई मौ\त
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 10:01 AM (IST)
मोगा : मोगा-लुधियाना जी.टी. रोड पर देरी रात गांव नत्थूवाला के कोठे के पास तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने के कारण केन्द्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के पी.ए. राजीव राजा के साथ बतौर गन्नमैन तैनात हरमनबीर सिंह निवासी लुधियाना सिटी की मौत होने का पता लगा है। इस संबंध में अजीतवाल पुलिस द्वारा मृतक की बहन कमलप्रीत कौर निवासी गांव रामूवाला नवां की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार बलविन्द्र सिंह ने बताया कि कमलप्रीत कौर ने कहा कि उसका भाई हरमनदीप सिंह जो पंजाब पुलिस में नौकरी करता था तथा केन्द्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के पी.ए. राजीव राजा के साथ बतौर गन्नमैन लुधियाना में तैनात था। गत दिवस वह उसे मिलने के लिए अपनी स्कूटी पर गांव रामूवाला आया था, जब वह अपनी ड्यूटी पर वापस जा रहा था, तो रास्ते में अज्ञात वाहन चालक ने उसके भाई की स्कूटी को टक्कर मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। जांच अधिकारी सहायक थानेदार बलविन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद वारिसों के हवाले किया गया। उन्होंने कहा कि अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here