Punjab : फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा, कार को बचाने के चक्कर में कंटेनर से लदा ट्राला पलटा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 05:32 PM (IST)

लुधियाना (मुकेश) : लुधियाना में एक भयानक सड़क हादसा होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बस्ती चौक के पास फ्लाईओवर पर एक कार को बचाने के चक्कर में कंटेनर से लदा ट्राला बुरी तरह पलट गया। हादसे की जगह से मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना उस समय हुई जब ट्राला पुल से गुजर रहा था। इस दौरान ट्राले के आगे अचानक एक कार आ गई। कार को बचाने के लिए जैसे ही ट्राला चालक ने ट्राले का स्टेयरिंग घुमाया, ट्राले का संतुलन बिगड़ गया और ट्राले का टायर पुल के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गया। ट्राला लोहे की ग्रिल्स को तोड़ते हुए पलट गया।

इस दौरान माल से भरा हुआ कंटेनर सड़क के एक ओर पलट गया और ट्राले का इंजन वाला हिस्सा (घोड़ा) डिवाइडर पर पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक जोन इंचार्ज एएसआई दीपक शर्मा पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना के समय ट्रैफिक कम होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया। कंटेनर, जो माल से लदा होने के कारण काफी भारी था, को सड़क से हटाने के लिए 2-3 क्रेनें मंगवाई गईं। तब जाकर कंटेनर को साइड में किया गया और ट्रैफिक शुरू हो सका। ट्राला चालक, जो घायल बताया जा रहा है, को उसके मालिक इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News