दिन-दिहाड़े स्कूटी सवार महिला से लूट, वालियां छीन लुटेरे हुए फरार

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2024 - 05:19 PM (IST)

नवांशहर (मनोरंजन) : थाना सिटी नवांशहर पुलिस ने एक स्कूटी सवार महिला से उसके कानों की वालियां छीन कर भागने वाले मोटरसाइकिल सवार दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी।

इस सबंध में जानकारी देती हुई पीड़ित महिला सर्वजीत कौर गोलेवाल ने बताया कि वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर गांव गोलेवाल से नवांशहर को किसी जरूरी काम के लिए आई थी। जब वह अपना सामान खरीद कर वापस गांव को जा रही थी तो समय करीब डेढ बजे जब वह गांव अलाचौर की मार्किट के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक उनके बराबर आकर उनके कानों में डाली हुई सोने की वालियां झपट कर वहां से सीधे नवांशहर के तरफ फरार हो गए।

महिला सर्वजीत कौर ने कहा कि वह उन दोनों को पहचानती है। उन्होंने बताया कि दोनों कथित आरोपियों के नाम हरजिंद्र सिंह और पियूश कुमार है। पुलिस ने महिला के बयानों पर दोनों कथित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News