लुटेरों के हौसले बुलंद, महिला को घेरा, बोले- “बाली नहीं दी तो काट देंगे हाथ”

punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 05:53 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा) : शहर में चिल्ड्रन पार्क के पास बने मंदिर के बाहर उस समय सनसनी फैल गई, जब मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरों ने बुजुर्ग महिला को तेजधार हथियार दिखाकर सोने की बालियां लूट ले गई। हैरानी की बात यह रही कि वारदात से पहले एक लुटेरा मंदिर में माथा टेककर बाहर आया और फिर महिला को निशाना बना लिया।

जानकारी के अनुसार सरोज गुप्ता निवासी निरवाना कॉलोनी अपनी सहेली के साथ योग कैंप में जा रही थी। मंदिर में माथा टेकते समय दो युवक भी अंदर दाखिल हुए और बाहर निकलते ही सरोज गुप्ता को घेर लिया। हाथ में दराती जैसी तेजधार हथियार लहराते हुए लुटेरों ने धमकी दी – “बाली नहीं दी तो हाथ काट देंगे।” डर के मारे महिला ने कानों की बालियां उतारकर उन्हें सौंप दीं।

इसके बाद दोनों युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। घटना से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। महिला के शोर मचाने पर श्रद्धालुओं ने पुलिस को सूचना दी। थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्ज़े में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फुटेज में एक आरोपी की तस्वीर साफ तौर पर कैद हो गई है। वहीं शहर में दिनदहाड़े मंदिर से बाहर इस तरह की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News