पुलिस हिरासत में में युवक की संदिग्ध हालातों में मौत, परिवार ने घेरा थाना
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 11:30 PM (IST)

रूपनगर (विजय): पुलिस थाना सिटी रूपनगर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने थाने में पुलिस के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया तथा पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की। मृतक के परिजनों के अनुसार प्रिंस बहादुर (25 वर्ष) को पुलिस ने 16 अप्रैल को एक मामले में पूछताछ के लिए सरकारी अस्पताल से हिरासत में लिया था, जिसके बाद रविवार सुबह प्रिंस की मौत की जानकारी मिली।
इस घटना की न्यायिक जांच भी की जा रही है। मृतक प्रिंस शादीशुदा था और उसका 5 साल का एक बेटा भी है। मृतक के परिजन इस मौत को लेकर पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं। मौके पर पहुंचे एस.एस.पी. रोपड़ गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि मृतक प्रिंस के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके खिलाफ नशा तस्करी का मामला दर्ज किया है तथा इसी प्रकार प्रिंस के खिलाफ भी नशा तस्करी व चोरी के मामले दर्ज हैं। अब 16 अप्रैल को पुलिस ने उसे किसी मामले में गिरफ्तार कर लिया था और वह 2 दिन की पुलिस रिमांड पर था। एस.एस.पी. ने बताया कि घटना करीब साढ़े तीन बजे की है, जब उसने कंबल फाड़कर छोटी सी रस्सी बनाई और लॉकअप की ग्रिल से लटक कर अपनी जान दे दी।
जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो वे थाने पहुंच गए और हंगामा किया तथा पुलिस वाहन के शीशे तोड़ दिए। परिवार के सदस्यों ने पुलिस पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मृतक मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है और फिलहाल गांधी नगर, रोपड़ में रह रहा है।