दोस्ती, प्यार और फिर धोखा : शादी का झांसा देकर तीन साल तक युवती से ...
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 05:41 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना में एक युवती से रेप की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि लुधियाना के जगराओं में युवक ने पड़ोस में रहने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है, जिसके बाद पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी पहले उक्त युवक से दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। जिसके बाद आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार उससे दुष्कर्म किया और लगभग 3 साल तक उससे शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन जब शादी की बात की तो वह मुकर गया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी अब किसी अन्य लड़की से विवाह रचा रहा है, जिस संबंधी तैयारियां चल रही हैं। आरोपी की पहचान संदीप सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने फिलहाल युवती की शिकायत पर थाना सिधवां बेट में मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।