Punjab : लुधियाना में शादी का झांसा देकर युवती से Rape, गर्भवती होने पर आरोपी....
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 05:56 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना में लड़की से दुष्कर्म की शर्मनाक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि शादी का झांसा देकर युवक ने युवती से लगभग तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाए और जब बात शादी तक पहुंची तो युवक टाल मटोल करने लगा। इस दौरान जब युवती गर्भवती हो गई तो युवती के परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद युवती ने थाना सलेम टाबरी में शिकायत दर्ज करवाई है।
पीड़िता का कहना है कि 2022 में उसकी दोस्ती आशीष कुमार से हुई थी, जोकि तिकोनी पार्क न्यू कुंदनपुरी में किराए के मकान में रहता है। युवती का कहना है कि आशीष ने पहले उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर तीन सालों तक कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन जब शादी की बात की तो वह टाल मटोल करने लगा। वहीं 2025 में युवती की तबीयत बिगड़ने पर जांच करवाई तो पता चला कि युवती गर्भवती है। युवती के गर्भवती होने पर आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले गांव डोहरी का रहने वाला है। वहीं थाना सलेम टाबरी के एस.एच.ओ. बलरज सिंह का कहना है कि पुलिस ने आरोपी आशीष कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और बहुत जल्द उसे काबू कर लिया जाएगा।