Punjab : करोड़ों की हेरोइन सहित छोटी उम्र के युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 04:20 PM (IST)
फाजिल्का (सुखविंदर थिंद) : श्री गौरव यादव, IPS. डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, पंजाब चंडीगढ़ और डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल, फिरोजपुर रेंज, फिरोजपुर पुलिस के निर्देशों और BSF के सहयोग से ड्रग तस्करों के खिलाफ युद्ध नशे विरुद्ध नाम से चलाए जा रहे खास अभियान के दौरान, 23.11.2025 को देर रात एक सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग गांव टाहली वाला के पास घूम रहे हैं।
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, करनैल सिंह पुत्र लक्खा सिंह निवासी चक बजीदा और गुरप्रीत सिंह उर्फ लवप्रीत सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी टाहली वाला को तुरंत संदिग्ध हालात में गिरफ्तार कर लिया गया और उनसे पूछताछ में पता चला कि उन्होंने ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाई थी जिनके खिलाफ यह केस दर्ज किया गया।

जांच के दौरान, सदर जलालाबाद के पुलिस स्टेशन के चीफ ऑफिसर ने डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस सदर जलालाबाद की मौजूदगी में जानकारी के मुताबिक, बलविंदर सिंह उर्फ सोनू सरदार पुत्र खान सिंह निवासी चक टाहली वाला के घर से बड़ी मात्रा में हेरोइन और कुछ जिंदा कारतूस के साथ एक पिस्टल बरामद की। सोनू सरदार को इस केस में आरोपी नामजद किया गया है। केस की जांच जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी :
1. करनैल सिंह (50 साल) बेटा लक्खा सिंह, निवासी चक बजीदा।
2. गुरप्रीत सिंह उर्फ लवप्रीत सिंह (27 साल) बेटा कुंदन सिंह, निवासी टाहली वाला।
बरामदगी:10 पैकेट हेरोइन (कुल वजन 5 kg 414 ग्राम हेरोइन) और एक खुली चाइना मेड पिस्टल, 4 मैगजीन, 12 राउंड जिंदा 30 बोर।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

