AAP ने की नशे के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग

punjabkesari.in Monday, Jul 02, 2018 - 05:03 PM (IST)

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई ने नशे के मुद्दे का राजनीतिकरण न करके सर्वदलीय बैठक और विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है । प्रतिपक्ष के नेता सुखपाल खैहरा ,सांसद भगवंत मान और पार्टी के प्रदेश सह अध्यक्ष बलबीर सिंह की अगुवाई में आज मुख्यमंत्री निवास की ओर रोष मार्च निकाला गया जिसे विधायक हास्टल के पास ही रोक दिया गया ।

खैहरा ने कहा कि अमरिंदर सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। उन्होंने इस गंभीर मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाकर उसमें चर्चा कराने और विधानसभा विशेष सत्र बुलाने की मांग की ।   उन्होंने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मिलने का समय मांगा है । आप प्रतिनिधिमंडल कल मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नशे के मामले पर बातचीत करेगा । मान ने कहा कि अकाली दल ने पिछले दस साल में नशे को बढ़ावा दिया और अब कांग्रेस अकाली दल के साथ मिलकर वही काम कर रही है ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News