बजट सत्र का सीधा प्रसारण न होने पर AAP खटखटाएगी कोर्ट का दरवाजा

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 04:55 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब आम आदमी पार्टी (आप ) ने कहा है कि यदि बजट सत्र का सीधा प्रसारण नहीं किया गया तो पार्टी उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी । प्रतिपक्ष के नेता हरपाल चीमा तथा विधायक अमन अरोड़ा की अगुवाई में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज विधानसभा अध्यक्ष राणा के.पी. सिंह से मिला तथा उनसे बजट सत्र के सीधे प्रसारण की अपील की।
PunjabKesari
अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने इस बारे में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की थी कि जब संसद के दोनों सदनों और अन्य अनेकों राज्यों में विधानसभा सत्र का सीधा प्रसारण हो सकता है तो पंजाब में भी होना चाहिए । इससे जन प्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली में सकारात्मक परिवर्तन आयेगा क्योंकि जिन्होंने उन्हें चुनकर भेजा वो उनके कामकाज को देख सकेंगे।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि ऐसा करने से विधायकों की लोगों के प्रति वचनबद्धता बढ़ेगी और उनकी तथा सरकार की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी। विस अध्यक्ष से आग्रह किया कि बजट सत्र की कार्रवाई का सीधा प्रसारण किया जाए, जिससे लोग इस बात से अवगत हो सकें कि सरकार उनके मुद्दों के प्रति गंभीर भी है या नहीं। यदि स्पीकर इस बारे में कोई फैसला नहीं लेते तो वह एक बार फिर न्यायालय में गुहार लगाएंगे । इस मौके विधायक कुलतार सिंह संधवां, अमरजीत सिंह सन्दोआ, कुलवंत सिंह पंडौरी, मीत हेयर और प्रवक्ता नील गर्ग मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News