पुलिस ने कसा शिकंजा, वाहन चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 04:39 PM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा) : पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ के आधार पर कुल तीन चोरीशुदा बाईक बरामद की हैं। थाना लक्खोके बेहराम के ए.एस.आई. रोशन लाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि लखविन्द्र सिंह निवासी मत्तड़ उत्ताड़ वाहन चोर गिरोह का सदस्य है और वाहन चोरी कर आगे बेचता है। पता चला था कि वह गांव चक्क कंधेवाला के समीप घुम कर चोरी का वाहन बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहा है। तुरंत वहां छापा मार कर उक्त लखविन्द्र सिंह को हिरासत में ले उससे एक बाईक बरामद की गई। उसके खिलाफ पर्चा दर्ज करने के बाद गहन पूछताछ में उसने दो चोरीशुदा बाईक और बरामद की हैं।