पंजाब के इस जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, कांग्रेस पार्षद पर फायरिंग से जूड़े तार

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 09:28 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार, सनी चोपड़ा) : पंजाब के फिरोजपुर कैंट जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों से चार पिस्तौल भी बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार, फिरोजपुर पुलिस ने फिरोजपुर छावनी के 7 नंबर टोल बूथ पर एक बड़ी चेक पोस्ट लगाई हुई थी। इस दौरान पुलिस ने तीन नकाबपोश व्यक्तियों को मोटरसाइकिल पर आते देखा। पुलिस को देखकर तीनों अपराधी 7 नंबर टोल बूथ से लोको शेड की ओर भाग गए। पुलिस को शक हुआ और उन्होंने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। इन अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों में से दो गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए फिरोजपुर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जबकि तीसरे अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस ने उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद किए हैं।

मौके पर पहुंचे एसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह ने बताया कि ये अपराधी पुलिस की चेक पोस्ट देखकर भागने लगे, जिससे पुलिस को शक हुआ। जब पुलिस पार्टी ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दो अपराधी घायल हो गए और तीसरे को गिरफ्तार कर लिया गया। प्राथमिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि ये वही अपराधी हैं, जिन्होंने दो दिन पहले एक कांग्रेसी पार्षद पर फायरिंग की थी और मौके से फरार हो गए थे। अब पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है और आगे की पूछताछ जारी है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News