जीत के करीब AAP, जालंधर की सड़कों पर जश्न, ढोल की थाप पर पड़ रहा भंगड़ा (Video)
punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 12:36 PM (IST)

जालंधर : जालंधर उपचुनाव के लिए गिनती जारी है। रुझानों में सत्ता पक्ष और कांग्रेस पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। सुशील कुमार रिंकू लगातार कांग्रेस प्रत्याशी करमजीत कौर चौधरी से आगे चल रहे हैं। आम आदमी पार्टी लगातार जीत की ओर बढ़ रही है। अब तक 6 लाख से ज्यादा वोटों की गिनती हो चुकी है। अभी से जालंधर की सड़कों पर आम आदमी पार्टी का जश्न शुरू हो गया है। ढोल की थाप पर भांगड़े भी शुरू हो गए हैं। साथ ही पटाखे भी फोड़े जा रहे हैं। सुशील कुमार रिंकू के घर के बाहर भी जश्न का माहौल है।
उल्लेखनीय है कि जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव को लेकर गिनती 8 बजे से डायरेक्टर लैंड रिकार्ड दफ्तर और स्पोर्ट्स कॉलेज काम्पलेक्स कपूरथला रोड में शुरू हुई है। यहां यह भी बता दें कि पोस्टल बैलेट वोटों की गिनती सुबह 7.30 बजे के करीब शुरू हुई, जबकि ई.वी. एम्स से गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई। साथ ही प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस प्रत्याशी करमजीत कौर से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू आगे चल रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

Budhwar Ke Achuk Upay: श्री गणेश’ को प्रसन्न करने के लिए इस दिशा में बैठकर करें पूजा, होगा हर सपना पूरा

PM मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार पूरा कर रही है पंडित दीनदयाल का सपना: CM योगी

घर की दिशाएं देती हैं खास संकेत, जानिए कहां पर होनी चाहिए कौन सी चीज?