AAP की नई एक्साइज पॉलिसी पर होटल एंड रेस्टोरेंट एसो ने उठाए सवाल

punjabkesari.in Saturday, Jun 11, 2022 - 04:12 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा जारी की गई नई एक्साइज पॉलिसी पर जहां सभी विरोधी पार्टियों द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं वहीं होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने भी एतराज जताया है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब प्रधान अमरवीर सिंह ने कहा कि होटल एंड रेस्टोरेंट पहले ही कोविड की वजह से घाटे में चल रहे हैं जिससे हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से पैकेज की मांग की जा रही है लेकिन नई एक्साइज पॉलिसी इसके बिल्कुल उल्ट है जिसमें बार लाइसेंस की फीस को काफी बढ़ा दिया गया है और वैट भी 22 फीसदी कर दिया गया है इसी तरह मेरीज पेलेस की रोजाना की फीस में इजाफा किया गया है ।

उन्होंने कहा कि पहले ही काफी ज्यादा फीस होने की वजह से कई होटल एंड रेस्टोरेंट दुआरा बार लाइसेंस रिन्यू नहीं करवाया गया है और अब फीस बढ़ाने से कई बार बंद हो सकते हैं जिससे बेरोजगारी बढ़ रही है, जिसके मद्देनजर आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री से मिलकर लाइसेंस फीस व वैट कम करने की मांग की जाएगी इस दौरान यह मुद्दा भी उठाया जाएगा कि अहाते के साथ कोई फीस नहीं ली जा रही और कई अहाते बार या रेस्टोरेंट से अच्छे बनने की वजह से उनका नुकसान हो रहा है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News