नगर कौंसिल उपचुनाव में AAP को झटका, मौजूदा विधायक की पत्नी हारी
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 06:13 PM (IST)

तरनतारन (रमन) : नगर कौंसिल तरनतारन के वार्ड नंबर 3 में आज हुए पुनः चुनाव के दौरान मौजूदा विधायक डा. कश्मीर सिंह सोहल की धर्मपत्नी नवजोत कौर सोहल को बतौर स्वतंत्र उम्मीदवार चुनाव लड़ रही मैडम पलविंदर कौर ने हरा दिया। यह चुनाव पंजाब राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों पर दोबारा करवाया गया था। उल्लेखनीय है कि इस चुनाव के दौरान पत्रकारों पर पुलिस पार्टी द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया, जिससे संपूर्ण पत्रकार समुदाय में भारी रोष व्याप्त हो गया है।
इस चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद, रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विजयी उम्मीदवार मैडम पलविंदर कौर को प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। इस चुनाव में मैडम पलविंदर कौर को 482 वोट, विधायक की पत्नी नवजोत कौर सोहल को 407 वोट, स्वतंत्र उम्मीदवार जतिंदर कौर को 172 वोट और भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार किरणदीप कौर को 29 वोट प्राप्त हुए।