Court में आप नेताओं को लेकर आज होगी सुनवाई, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 01:23 PM (IST)
पंजाब डेस्क : 4 साल पुराने मामले में पंजाब के 3 AAP नेताओं पर ट्रायल शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार आप विधायक अनमोल गगन मान सहित 3 आप नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ में 2021 में दर्ज मामले की सुनवाई आज 5 फरवरी से शुरू होगी।
आपको बता दें कि चंडीगढ़ के सेक्टर-39 में चार साल पहले यह मामला दर्ज हुआ था। इस दौरान आप नेताओं ने भाजपा कार्यालय को घेरने की कोशिश की थी और पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग कर रोका था। इस दौरान नेताओं की पुलिस से झड़प हुई थी और कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इसे लेकर नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here