चंडीगढ़ में NEET घोटाले को लेकर AAP का प्रदर्शन, पुलिस ने नेताओं को हिरासत में लिया
punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2024 - 02:46 PM (IST)
चंडीगढ़ : नीट परीक्षा घोटाले मामले में आज आम आदमी पार्टी द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। पार्टी नेताओं द्वारा प्रदर्शन के दौरान नीट परीक्षा घोटाले में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने की बात की गई। इस मांग को लेकर पार्टी के नेता यू.टी. प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित को मांग पत्र सौंपना चाहते थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के सह प्रभारी डॉ. एस.एस. अहलूवालिया द्वारा किया गया। इस दौरान मेयर कुलदीप कुमार, आप नेता चंद्रमुखी, प्रेम गर्ग सहित आम आदमी पार्टी के पार्षद भी मौजूद रहे। उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। गवर्नर हाउस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी, जिन्होंने प्रदर्शन कर रहे सह प्रभारी सहित कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और उन्हें राज्यपाल से नहीं मिलने दिया गया।
सह-प्रभारी अहलूवालिया ने कहा कि इस परीक्षा में वह निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं और यह पेपर दोबारा लिया जाना चाहिए। इस लिए वह संसद में भी अपनी आवाज उठाएंगे और अगर सुप्रीम कोर्ट मामला लेकर जाना पड़ तो वह जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here