ओ तेरी! Sidhu वजाउंदे रहे टल, चन्नी कर गया मसला हल, देखें AAP ने कैसे उड़ाए कांग्रेस के होश

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 06:05 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब की सियासत में इन दिनों बड़ा धमाका हो गया है। कांग्रेस नेता डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के इस बयान, “सीएम की कुर्सी 500 करोड़ में मिलती है”, ने पूरे राजनीतिक माहौल में भूचाल ला दिया है। इसी बयान को आधार बनाकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोल दिया है। AAP ने एक साथ AI से तैयार किए गए 6 पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किए हैं, जो तेज़ी से वायरल हो रहे हैं। इन पोस्टरों में AAP ने सीधे-सीधे कांग्रेस से सवाल पूछा है— “कांग्रेस में CM बनने की असली कीमत क्या है?” आईए एक नजर डालते हैं इन पोस्टरों परः-

PunjabKesari


AAP ने 6 पोस्टरों से कांग्रेस पर ऐसे साधा निशाना
1. पोस्टर-1:

PunjabKesari

आम आदमी पार्टी ने अपने INSTA अकाउंट पर ये पोस्टर जारी कर कांग्रेस को डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के बयान को लेकर घेरा।  ये पोस्टर AI जेनरेटेड हैं, जिसमें लिखा: “कांग्रेस का हिसाब सीधा... जिसने अटैची दिया, कुर्सी उसी की।”– सिद्धू की पत्नी के बयान पर सीधा तंज।

2. पोस्टर-2:

PunjabKesari
" 'कौन बनेगा करोड़पति' स्टाइल पोस्टर– पूछा गया, कांग्रेस में CM कुर्सी की कीमत क्या? 100, 350, 400 या 500 करोड़?

3. पोस्टर-3:

PunjabKesari
भाजपा नेता बने पूर्व कांग्रेसी रवनीत बिट्टू से सवाल, पूछा गया है कि बिट्टू जी आप ये बताएं कि आपने कांग्रेस में इन पदों पर रहते हुए कितने अटैची दिए हैं?

4. पोस्टर-4:

PunjabKesari
इस पोस्टर में चन्नी, राहुल गांधी, बाजवा, वड़िंग पर राजनीतिक व्यंग्य कसा गया है। इसमें लिखा है कि चन्नी खुश हैं कि उन्हें तो सीट 350 करोड़ में मिल गई थी, चलो 150 करोड़ रुपए बचे हैं। इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक आंख मीचने वाला वायरल फोटो लगाकर कमेंट किया गया है कि राहुल गांधी इस बात से खुश हैं कि डॉक्टर नवजोत कौर ने चलो कुर्सी का रेट बढ़ाकर 500 करोड़ रुपए कर दिया है। नीचे प्रताप बाजवा, राजा वड़िंग और सुक्खी रंधावा को मायूसी में दिखाकर लिखा है कि तीनों नेता अब सोच रहे हैं कि रेट कैसे कम किया जाए।चन्नी 350 करोड़ में खुश, रेट अब 500 करोड़ बताया जा रहा।

5. पोस्टर-5:

PunjabKesari

इस पोस्टर में भाजपा नेता सुनील जाखड़ को घेरा। AAP ने सुनील जाखड़ पर भी एक पोस्टर बनाकर लिखा," जाखड़ अब भाजपा में आकर कह रहे हैं कि चन्नी 350 करोड़ रुपए देकर सीएम बने थे। अब चन्नी को पूर्व कांग्रेसी सुनील जाखड़ के बयान का जवाब देना चाहिए, कि वो 350 करोड़ रुपए आए कहां से थे?

6. पोस्टर-6:

PunjabKesari
CM भगवंत मान जैसे ही कोरिया के दौरे से लौटे तो मुख्यमंत्री ने सिद्धू पर निशाना साधते कहा अब कुर्सियों के रेट भी तय करने लगे हैं। 500 करोड़ में कुर्सी खरीदने वाले जनता की क्या सेवा करेंगे?”

प्रियंका गांधी से मुलाकात करेंगे नवजोत सिद्धू
आपको बता दें किस इससे पहले अकाली दल भी इसी मुद्दे पर AI वीडियो बनाकर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर चुका है। अब AAP के पोस्टर वॉर ने विवाद को और तेज़ कर दिया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी हाईकमान से संपर्क किया है। वह अपनी पत्नी के बयानों पर कोई भी एक्शन लेने से पहले अपनी बात रखना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने प्रियंका गांधी से मिलने के लिए समय भी मांगा है। बताया जा रहा है कि नवजोत सिद्धू को 19 दिसंबर को प्रियंका गांधी से मिलेने का समय मिला है। आपको ये भी बता दें कि, सिद्धू कल, बुधवार को भी दिल्ली पहुंचे थे लेकिन संसद सत्र के चलते हाईकमान के नेताओं से मुलाकात नहीं हो पाई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News