विदेश भागे AAP MLA पठानमाजरा, एक इंटरव्यू से हुआ बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 10:35 AM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के पटियाला से विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पटियाला जिले की सनौर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत पठानमाजरा के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने का दावा सामने आया है। उन पर जारी लुकआउट नोटिस के बीच, पठानमाजरा ने ऑस्ट्रेलिया में एक प्राइवेट चैनल को इंटरव्यू दिया और खुद के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा। इस इंटरव्यू को 7 नवंबर को निजी चैनल ने अपलोड किया गया। 

सामने आ रहे इस इंटरव्यू में पठानमाजरा कर रहे हैं कि, उन पर झूठा केस दर्ज किया इस मामले में डीआईजी स्तर पर अधिकारी यह रिपोर्ट हाईकोर्ट को दे चुके हैं। इस परिवारिक मामले पर 376 धारा नहीं बनती है। पंजाब सीएम पर निशाना साधते हुए पठानमाजरा ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल जो बोलेंगे पंजाब के सीएम वही मुद्दा उठाएंगे। सीएम को पंजाब के मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है। सरकार में विधायक की औकात 5 पैसे की भी नहीं है। अधिकारी कृष्ण कुमार ने सारा पंजाब डुबोया है। 

आपको बता दें कि, पटियाला के सिविल लाइन थाने में सितंबर को पठानमाजरा के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। शिकायत में आरोप है कि उन्होंने सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओं का लालच दिखाकर लोगों से लाखों रुपए ऐंठे। साथ ही खुद को तलाकशुदा बताकर एक महिला को धोखा देने का भी आरोप है। यही नहीं 2021 में शादी भी की जबकि वह पहले से शादीशुदा थे। इसके बाद महिला को धमकियां भी दी गई।  पुलिस के मुताबिक, उन्हें हरियाणा के करनाल जिले के डाबरी गांव में गिरफ्तार करने की कोशिश की गई थी। इस दौरान समर्थकों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग की। हंगामे का फायदा उठाकर पठानमाजरा स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर में बैठकर मौके से फरार हो गया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini