होम क्वारंटाइन के बावजूद डेरा ब्यास प्रमुख से मिलने पहुंचे आप विधायक संधवा

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 01:29 PM (IST)

फरीदकोटः फरीदकोट शहर से संबंधित कोरोना पॉजिटिव पाए गए दूसरे केस के बाद विधानसभा क्षेत्र कोटकपूरा के आम आदमी पार्टी के विधायक कुलतार सिंह संधवां ने बुधवार को अपने आप को होम क्वारंनटाइन कर लिया था। इसके बावजूद वह बुधवार दोपहर को राधा स्वामी सतसंग घर में डेरा राधा स्वामी ब्यास प्रमुख बाबा गुरिन्दर सिंह ढिल्लों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे।

इस दौरान एस.एस.पी. मनजीत सिंह ढेसी भी मौजूद थे, जिन्होंने विधायक को वहां से जाने की हिदायत की। विवाद खड़ा होने की स्थिति में जिला प्रशासन ने कोटकपूरा सतसंग घर के साथ-साथ डेरा प्रमुख और विधायक से मुलाकात वाले लोगों को सैनेटाइजर करवाया। इस संबंध में पंजाब केसरी की तरफ से कुलतार सिंह के साथ फोन पर संपर्क करने पर उन्होंंने बताया कि उक्त व्यक्ति उसका रिश्तेदार भी है। कुछ दिनों पहले एक शोक समारोह पर उसके संपर्क में आया था। इसको ध्यान में रखते हुए उन एकांतवास जाने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि वह अपने इस फैसले संबंधित अभी ही एस.डी.एम. कोटकपूरा को मेल के द्वारा जानकारी दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News