AAP MLA का नंबर भेज इस नेता को दी जान से मारने की धमकी, बोला-अब तेरा काम खत्म
punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2022 - 10:09 AM (IST)

जालंधरः पंजाब में दिन-प्रतिदिन कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। गैंगस्टरों और विदेशों में बैठे आतंकवादियों की ओर से लगातार नेताओं को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसी बीच जालंधर के शिव सेना नेता सुभाष गोरिया को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है।
फोन करने वाले शख्स ने पहले गोरियां को जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल का नंबर भेजा और कहा कि इससे पूछ लो कौन हूं मैं..यहां तक कि उसने जालंधर के एक पुलिस अधिकारी का नाम भी लिया और कहा कि तुम्हारा अब काम खत्म है। इस सारे मामले की शिकायत गोरियां ने पुलिस देते कहा कि इस धमकी की तुरंत जांच करवाई जाए और नेताओं की जान माल की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।