पंजाब विधानसभा सत्रःसदन में 'आप' विधायकों का हंगामा,अकाली दल ने किया वाक आउट

punjabkesari.in Tuesday, Aug 28, 2018 - 11:49 AM (IST)

चंडीगढ़ःपंजाब विधानसभा के मानसून इजलास के अंतिम दिन जस्टिस रणजीत सिंह की रिपोर्ट को लेकर हो रही बहस में आप ने जमकर हंगामा किया।इस दौरान वेरका मिल्क प्लांट को लेकर तकरार हो गई। इसके विरोध में आप विधायकों ने जमकर नारेबाजी की।


दरअसल कैबिनेट मंत्री ब्रह्म मंहिद्रा द्वारा लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान सिमरजीत सिंह बैंस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश किया गया। इसके पेश होते ही बैंस के समर्थन में उतरे आप विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेसी विधायक अजनाला को अपशब्द भी कहे।

पंजाब विधानसभा सत्र के मुख्य अंश

*बंगा में विकास कार्यों के लिए दी गई ग्रांटों से रोक हटाने संबंधी विधायक सुखविंद्र सिंह ने पूछा सवाल।
*राज्य की 13 हजार पंचायतों में से 10 हजार के विरूद्ध आ रही हैं भ्रष्टाचार की शिकायतें:पंचायत मंत्री
*सिरमजीत सिंह बैंस की तरफ से मिल्क प्लांटो में हो रही धंधालियों पर बोलने पर कांग्रेसी विधायकों तथा बैंस में झड़प
*सुखपाल खैहरा ने विधानसभा में  खान-पीन की मिलावटी वस्तुओं का मुद्दा
*आप विधायकों ने उठाया साफ पानी का मुद्दा
*ट्रांसपोर्ट नीति लागू न होने के कारण ट्रांसपोर्ट माफिया अपनी मर्जी कर रहा हैःवडिंग
*सिमरजीत बैंस की शब्दावली का कांग्रेसी विधायकों की तरफ से विरोध
*कांग्रेसी विधायकों  ने की बैंस को सदन से बाहर निकालने की मांग
*भद्दी शब्दावली को लेकर सदन में हंगामा
*जस्टिस रणजीत सिंह की रिपोर्ट के विरोध में अकाली दल का विधानसभा में से वाक आउट


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News