PM मोदी के 1600 करोड़ रुपए दिए जाने पर नाराज AAP, कहा-यह तो 'ऊंट के मुंह में जीरे' वाली बात

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 06:44 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पी.एम. मोदी के राहत पैकेज से आप काफी नाराज है। 'आप' का कहना है कि पी.एम. मोदी का ऐलान तो 'ऊंट के मुंह में जीरे' वाली बात है।  'आप' का कहना है कि पंजाब में 1600 से कई ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं, जबकि पी.एम. मोदी की तरफ से सिर्फ 1600 करोड़ का ऐलान किया गया है। इस हिसाब से तो एक गांव के लिए 1 करोड़ रुपए की राशि भी हिस्से में नहीं आएगी। और फिर इस 1 करोड़ से गांव का कैसे सुधार कर पाएंगे। 

जबकि इस पर केंद्नीय मंत्री रवनीत बिट्टू का कहना है कि पी.एम. मोदी की तरफ से आज जो राहत पैकेज दिया गया है, यह सिर्फ त्वरित राहत है। बिट्टू का कहना है कि अभी पंजाब में फसलों का कितना नुक्सान हुआ है, इसका तो अभी आंकलन ही नहीं हुआ है, अतः इस संबंधी राहत बाद में केंद्र की तरफ से रिलीज की जाएगी। बिट्टू का कहना है कि यह सिर्फ फौरी राहत के तौर पर काम शुरू करने के लिए राशि दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News